रुडकी, सितम्बर 22 -- राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वच्छता ही सेवा विषय पर एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और सामुदायिक सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देना था। शिविर की शुरुआत एक स्वच्छता जागरूकता रैली के साथ हुई। इस रैली में एनएसएस के स्वयंसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मंगलौर के आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। रैली के दौरान नारे और बैनरों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। रैली के उपरांत स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...