गाजीपुर, नवम्बर 10 -- गाजीपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की ओर से जनपद न्यायाधीश के निर्देश पर सोमवार को विधिक सेवा दिवस सभी तहसीलों में मनाया गया। इस दौरान रैलियां निकालते हुए लोगों को उनके अधिकारों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी व राजकीय सम्प्रेक्षण गृह सहित राधिका इण्टर कालेज गोराबाजार से रैली निकालकर जागरूक करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान कनिष्ठ लिपिक अवधेश कुमार शर्मा, सत्य प्रकाश, उजाला श्रीवास्तव, सरीन फातिका, राकेश कुमार पाण्डेय, छाया कुरील उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...