मेरठ, दिसम्बर 2 -- मुंडाली। भटीपुरा स्थित उमालोक नर्सिंग कॉलेज में सोमवार को एड्स दिवस के उपलक्ष में 350 छात्रों ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रैली निकालकर लोगों को एड्स के खिलाफ जागरुक किया। रैली को कॉलेज चेयरमैन आलोक भटनागर ने रवाना किया। रैली का नेतृत्व टयूटर्स श्रेयावली, मौ. आरिफ, प्रतिभा सविता ने किया। एड्स को लेकर क्विज हुई। प्रो. भावना ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के संयोजन में मिस. हर्शिता का सहयोग रहा। नसीम ग्रुप ने प्रथम, अमित ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई जिसमें उपप्रधानाचार्या प्रो. डॉ. हेमा सिंह ठाकुर जज रहीं। प्रधानाचार्य प्रो. प्रभु जे. ने छात्रों को एड्स से बचने के उपाय बताए। इस मौके पर उज्ज्वल सिंह, रफी, सादाब, व...