विकासनगर, फरवरी 8 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। सड़क सुरक्षा सप्ताह और नशा मुक्त उत्तराखंड के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए विकासनगर पुलिस ने सरस्वती विद्या मंदिर बाबूगढ़ के छात्रों के साथ विकासनगर बाजार में पैदल रैली का आयोजन किया। इसके माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ तथा यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्रों को जीवन में नशा न करने तथा नशे के उन्मूलन में अपना सहयोग प्रदान करने तथा यातायात के नियमों का पालन कर दुर्घटना से बचने के संबंध में बताया गया। कोतवाल राजेश शाह ने अपील की कि नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के संबंध में कोई भी सूचना मिलने पर तत्काल स्थानीय पुलिस को बताएं। रैली में स्कूली छात्र-छात्राएं, पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल के अध्यापक आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्...