सोनभद्र, दिसम्बर 4 -- कोन, हिन्दुस्तान संवाद। देश भर में जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्रीय बाल विकास मंत्रालय विज्ञान भवन नई दिल्ली में बुधवार को बाल विवाह मुक्त भारत के 100 दिवसीय अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में दिखाया गया। इसके तहत पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज कोन में भी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को चलचित्र के माध्यम से इस अभियान से अवगत कराया गया। प्रसारण के पूर्व विद्यालय परिसर से बाल विवाह रोकथाम के संदेश संग जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बाल विवाह के दुष्परिणामों और शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प जताया। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने नारों के माध्यम से समाज को प्रेरित करने का प्रयास किया। वहीं शिक्षकों ने बाल अधिकार संरक्षण और...