चंदौली, जुलाई 4 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां ब्लाक के इटवां खोनपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में गुरुवार को स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। गांव की गलियों में शिक्षा से संबंधित जागरूक करते स्लोगनों के साथ 'सब पढ़ें-सब बढ़ें का संदेश दिया। बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। 'बेटा-बेटी एक समान, दोनों को दें शिक्षा का मान, आओ मिलकर कसम ये खाएं, बच्चों को स्कूल पहुंचाएं, जैसे प्रेरणादायक नारों से बच्चों के अभिभावकों को शिक्षा के प्रति सचेत और जागरूक किया। ताकि कोई भी बच्चा प्राथमिक शिक्षा से वंचित न हो सके। रैली इटवां गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक काशी नाथ स...