बिजनौर, अक्टूबर 12 -- नारी शक्ति मिशन फेज 5.0 का कार्यक्रम का आयोजन नगर के आरएसपी इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। छात्राओं ने विद्यालय से रैली निकाली जो मोहल्ला जोशियां गुरुद्वारा रोड होती हुई फव्वारा चौक होते हुए विद्यालय में समाप्त हुई। रैली का नेतृत्व खेल अध्यापक बिजेंद्र सिंह ने किया रैली में स्काउट प्रभारी रामसेवक रमेश सिंह आदि ने भी अपना योगदान दिया। रैली के बाद थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह महिला सब इंस्पेक्टर और पुलिस प्रशासन एवं आर एस पी इंटर कॉलेज स्टाफ द्वारा छात्राओं को उनकी सुरक्षा को लेकर के जागरूक किया गया। महिलाओ और लड़कियों की सुरक्षा के लिए जारी किए नंबर जैसे 1090, 1930, 112 आदि के बारे में छात्राओं को बताया गया और उनसे कहा गया कि आप किसी भी समय किसी भी परिस्थिति में किसी भी समस्या में आप इन नंबरों पर कॉल करके सहायता ले सक...