विकासनगर, मई 31 -- विश्व तंबाकू दिवस पर शनिवार को हरबर्टपुर और विकासनगर में रैली निकालकर लोगों को तंबाकू और अन्य मादक पदार्थों के सेवन से होने वाली नुकसानों को लेकर जागरूक किया। विकासनगर में रोटरी दून विकास की ओर से नशा मुक्ति रैली निकाली गई। श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में रैली का शुभारंभ विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने किया। रैली विकासनगर के मुख्य मार्गों से होते मुख्य बाजार स्थित एक होटल में संपन्न हुई। रैली के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक समेत एथलेटिक क्लब विकासनगर के संस्थापक सरदार प्रभजोत सिंह, पहाड़ी पेडलर्स के संस्थापक गजेन्द्र रमोला और कर्नल अनिल गुरुंग ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए समाज को इससे मुक्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। क्लब द्वारा सभी प्रतिभाग...