मैनपुरी, सितम्बर 30 -- शहर के डा. किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी एजूकेशन एकेडमी में मिशन शक्ति के पांचवे चरण सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान महिला थाना प्रभारी हेमलता सिंह, समाजसेविका आराधना गुप्ता व वाइस प्रेसीडेंट डा. किरन सौजिया मौजूद रहीं। रैली में छात्राओं ने हाथों में तख्तियां व बैनर लेकर महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण का संदेश दिया। नारे लगाते हुए उन्होंने आमजन को जागरूक किया। एसएचओ हेमलता सिंह ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षित और सशक्त बनाना समाज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। समाजसेवी आराधना गुप्ता ने कहा कि नारी केवल परिवार हीं नहीं, बल्कि पूरे समाज की रीढ़ होती है। यदि महिला शिक्षित, सुरक्षित और आत्मनिर्भर हो...