चंदौली, अगस्त 13 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। नगर पालिका इंटर कॉलेज पीडीडीयू नगर में मंगलवार को सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने स्लोगन के माध्यम से 'नशे में गाड़ी चलाओगे सीधा ऊपर जाओगे आदि नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। मुख्य अतिथि सीओ शहर कृष्ण मुरारी शर्मा, प्रधानाचार्य राजीव कुमार सिंह और संतोष कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने रैली के माध्यम से आसपास भ्रमण कर लोगों को सड़क पर सुरक्षित तरीके से चलने के लिए जागरूक और प्रेरित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। कभी भी नशे की हालत या गलत दिशा और तेज रफ्तार में वाहन नहीं चलाना चाहिए। बाइक से सड़क पर स्टंट नहीं करना चाह...