जहानाबाद, अक्टूबर 3 -- समाहरणालय परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन अरवल, निज प्रतिनिधि। स्वीप कोषांग के तत्वावधान में आज समाहरणालय परिसर, अरवल में व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जीविका समूह की दीदियों एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने सक्रिय भागीदारी करते हुए मतदान के महत्व पर विशेष रूप से जागरूकता फैलाई। समाहरणालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत रैली का भी आयोजन किया गया। रैली में उपस्थित प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक स्लोगन लगाए। कार्यक्रम के अवसर पर स्वीप नोडल पदाधिकारी माला कुमारी ने उपस्थित जीविका दीदियों एवं सेविका-सहायिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार आप सभी ने समाहरणालय परिसर में रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया है, उसी प्रकार आगामी दिनों में घर-घर ज...