बक्सर, अप्रैल 19 -- फोटो संख्या-10, कैप्सन- शनिवार को ब्रह्मपुर नगर पंचायत में विशेष स्वच्छता अभियान में भाग लेती मुख्य पार्षद सुमन देवी, ईओ सत्येंद्र वर्मा व अन्य। ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। नगर पंचायत में शनिवार को विशेष रैली निकाल लोगों के बीच स्वच्छता अभियान चलाया गया। मुख्य पार्षद सुमन देवी की अध्यक्षता के साथ ईओ सत्येंद्र प्रसाद वर्मा व सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी अविनाश कुमार की देखरेख में इस विशेष स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। पंचायती राज दिवस के उपलक्ष में 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक नगर विकास व आवास विभाग की ओर से स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्वच्छता रैली थाना से प्रारंभ होकर बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर के प्रांगण से होते हुए दलित बस्ती, बिघिन माई स्थान तक गई। इस रैली का संचालन स्वच्छता साथी धीरज कुमार अकेला द्व...