उन्नाव, नवम्बर 15 -- नवाबगज। एक भारत, आत्मनिर्भर भारत मुहिम के तहत कस्बे से एकता यात्रा निकाली गई। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार की अगुवाई में कार्यकताओं ने रैली निकाली। कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर विकासखंड कार्यालय में रैली का समापन हुआ। भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर जिपं अध्यक्ष शकुन सिंह, राज्य महिला आयोग सदस्य अंजू प्रजापति, विधायक बृजेश रावत, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह, शशांक सिंह शेखर, नूतन सिंह, शशिकांत राजपूत, राजेंद्र, वाणीकांत, भोला, आशीष, मनोज, रेशु, बृजेन्द्र, सुशील, जगतपाल, सौरभ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...