रिषिकेष, जून 22 -- सिविल न्यायालय, परवादून बार एसोसिएशन और नगर पालिका परिषद ने रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान और रैली के जरिए लोगों को स्वच्छता, पॉलीथिन उन्मूलन के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। रविवार को डोईवाला तहसील व आसपास क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें अधिवक्ताओं, नगर पालिका के कर्मचारियों और आम लोगों ने शिरकत की और क्षेत्र में साफ-सफाई की। इसके बाद क्षेत्र में जागरूकता रैली भी निकाली गई। परवादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा और सचिव मनोहर सिंह सैनी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास स्वच्छता के लिए श्रमदान करना चाहिए। हम सभी को हफ्ते में कम से कम दो घंटे अपने आसपास कार्यक्षेत्र में स्वच्छता के लिए देना चाहिए। नगर पालिका के सफाई निरीक्षक इंस्पेक्टर सचिन रावत ने कहा कि आमजन को प्लास्...