रुडकी, जून 9 -- रविवार को मंगलौर क्षेत्र में हुई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की रैली की सफलता पर भाजपा जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों ने सोमवार को जनता का आभार जताया। साथ ही रैली के बाद मंगलौर विधायक की ओर से की गई प्रेसवार्ता को उनकी बौखलाहट बताया। नहर किनारे स्थित जिला कार्यालय में सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने कहा कि रविवार को मंगलौर में आयोजित रैली प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों के प्रति जनता के समर्थन और विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने रैली को सफल बनाने में योगदान देने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं, ग्रामवासियों, किसानों, युवाओं, महिलाओं एवं बुद्धिजीवियों का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। कहा कि रैली की सफलता के बाद विपक्षियों में बौखलाहट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...