शाहजहांपुर, जनवरी 22 -- फोटो:71 शहर में गुरुवार को मोटरसाइकिल यात्रा निकालते युवा। शाहजहांपुर, संवाददाता। महानगर में आयोजित होने वाले 12 हिंदू सम्मेलन के प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरण के उद्देश्य से विभिन्न समितियों के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एक मोटरसाइकिल जन-जागरण यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ साउथ सिटी बरेली मोड़ से हुआ, जो चार खंबा, घंटाघर, पंखी चौराहा, शहीद पार्क, खिरनी बाग चौराहा, केरूगंज, पुतूलाल चौराहा होते हुए संजय विद्या मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने नगरवासियों को 12 हिंदू सम्मेलन के स्थान, तिथि एवं समय की जानकारी दी तथा अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता का आह्वान किया। बाइक सवार कार्यकर्ताओं ने अनुशासित ढंग से नगर भ्रमण कर सामाजिक समरसता एवं संगठनात्मक एकता का संदेश दिया। यात्रा के समापन अवस...