लखनऊ, सितम्बर 19 -- स्वच्छता पखवाड़ा के तहत उत्तर रेलवे में स्वच्छता रैली व पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में वॉकथॉन का आयोजन कर स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया। उत्तर रेलवे के चारबाग स्टेशन पर सफाई एवं रेल कर्मचारियों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल लोकप्रिय कार्टून पात्र मोटू और पतलू ने यात्रियों को रेलवे परिसरों में गंदगी न फैलाने, कूड़ेदान का प्रयोग करने एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। ऐशबाग रेलवे पॉलीक्लिनिक में अपर मंडल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीक्षा चौधरी के नेतृत्व में लखनऊ और ऐशबाग जंक्शन के हाउसकीपिंग स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...