मुंगेर, नवम्बर 4 -- तारापुर,निज संवाददाता। 6 नवंबर को होने वाले प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने की मुहिम तेज हो गई है। प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं और विद्यालय भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने में जुटे हैं। कहीं नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को मतदान का महत्व बताया जा रहा है, तो कहीं जागरूकता रैलियों के माध्यम से मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश दिया जा रहा है। सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ निजी स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी हाथों में तख्तियां लेकर सड़कों पर उतर कर लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील कर रहे हैं। रैली में शामिल बच्चे पहले मतदान, फिर जलपान, आपका वोट, आपकी ताकत, लोकतंत्र की शान है, मतदान हमारी पहचान है, जैसे नारे लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता कर रहे हैं।

हिंदी ह...