बांदा, दिसम्बर 22 -- बांदा। रैलबैंड में पैर फंसने से सोमवार को गेटमैन की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दिल्ली की ओर से मानिकपुर जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से सिमरिया मिर्दहा के पास स्थित रेलवे गेट नंबर 471 पर ड्यूटी के दौरान 30 वर्षीय गेटमैन नागेंद्र कुमार निवासी ग्राम सैदपुर घोसी, जिला जहानाबाद (बिहार) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय ड्यूटी पर साथ में तैनात की मैन सुनील ने हादसा होते ही तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद जीआरपी अतर्रा के सहयोग से घायल नागेंद्र कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अतर्रा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...