कटिहार, अगस्त 17 -- डंडखोरा,संवाद सूत्र डंडखोरा अंचल के द्वारा रैयोंतो की ऑनलाइन जमाबंदी की प्रति घर-घर पहुचाने की कार्य की शनिवार को शुरुआत की गई। अंचल पदाधिकारी सादी रउफ ने रैयोंतो को जमाबंदी पंजी की प्रति देते हुए इसकी शुरुआत किया। इस कार्य को लेकर राजस्व कर्मचारी स्वच्छता पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी सेविका सहायिका किसान सलाहकार पंचायत रोजगार सेवक आवास सहायक को लगाया गया है।यह कार्यक्रम 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा। अंचल पदाधिकारी ने बताया कि राजस्व महाअभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी रैयतों में तीन तरह के प्रपत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार प्रपत्र उत्तराधिकारी नामांतरण प्रपत्र बटवारा नामांतरण प्रपत्र का वितरण किया जा रहा है। जमीन संबंधित अभिलेखों में सुधार एवं उत्तराधिकारी नामांतरण , बंटवारा के लिए आवेदनों को...