मधुबनी, फरवरी 28 -- झंझारपुर। प्रखंड के रैयाम गांव में शुक्रवार को बिहार के सभी नव नियुक्त प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी की एक दिवसीय प्रशिक्षण हुई। यह प्रशिक्षण रैयाम गांव के प्रगतिशील किसान महेश्वर ठाकुर के यहां हुआ। प्रशिक्षण में 29 प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं तीन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी थे। ये सभी अधिकारी पूरे जिला में घूमघूमकर रोस्टर के हिसाब से प्रशिक्षण ले रहे हैं और खेती के गुर सीख रहे हैं। प्रशिक्षण की अवधि 18 फरवरी से 30 मार्च तक है। प्रगतिशील किसान श्री ठाकुर के पुत्र सुरेन्द्र कुमार ठाकुर इफको से ड्रोन का प्रशिक्षण लेकर लौटे हैं और इफको के द्वारा उन्हें एक ड्रोन एवं एक चार चक्का गाड़ी ड्रोन को लाने ले जाने के लिए भी दिया गया है। उन्होने ड्रोन चलाने की पद्धति और केमिकल छिड़काव का तरीका भी अधिकारियों को बताया। उसके...