दरभंगा, मई 13 -- केवटी। विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर वर्षों से बंद पड़ी रैयाम चीनी मिल की सैकड़ों एकड़ खाली पड़ी जमीन का अतिशीघ्र पुनर्मूल्यांकन कर वहां नया उद्योग स्थापित करने की मांग की। अपने पत्र में डॉ. झा ने कहा है कि इस मिल की स्थापना वर्ष 1914 में हुई थी। वर्ष 2006 में बिहार सरकार की ओर से 15 मिलों का मूल्यांकन कराया गया था, जिसमें एक रैयाम चीनी मिल भी शामिल थी। इनमें से आठ मिलों की जमीन बियाडा को दी गई, जहां आज उद्योग खड़े हो रहे हैं। लेकिन रैयाम चीनी मिल की जमीन तिरहुत इंडस्ट्रियल लिमिटेड को दे दी गई। उसने शर्तों को पूरा नहीं किया। इस कारण वर्ष 2021 में उद्योग विभाग ने एकरारनामा रद्द कर दिया। इसके बाद से लगातार पत्राचार एवं विधानसभा में प्रश्न के माध्यम से सरकार के समक्ष 30 वर्षों से बंद...