पलामू, अगस्त 25 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक डकरा स्थित कार्यालय में एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता की अध्यक्षता और एरिया सचिव जगरनाथ महतो के संचालन में आयोजित हुई। बैठक में एनके एरिया के रैयत विस्थापितों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि रैयत विस्थापितों ने खदान संचालन में सहयोग दिया और अपनी जमीनें कंपनी को सौंपीं, बदले में रोजगार, मुआवजा एवं अन्य सुविधाएं देने का आश्वासन मिला था। लेकिन सीसीएल प्रबंधन का रवैया लगातार उदासीन बना हुआ है। मोर्चा नेताओं ने कहा कि कई बार प्रबंधन को समस्याओं से अवगत कराया गया, परंतु कोई ठोस पहल नहीं की गई। ऐसे में अब मोर्चा चरणबद्ध आंदोलन करेगा। पहले चरण में सभी परियोजनाओं में धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने कहा कि बिना संघर्ष के रै...