रामगढ़, सितम्बर 12 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा हुरूमगढ़ा स्थित जवाहरनगर पंचायत भवन में शुक्रवार को रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता शंकर माझी और संचालन वीरेंद्र मांझी ने किया। इसमें मुख्य रूप से केंद्रीय कोषाध्यक्ष रंजीत बेसरा उपस्थित थे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भुरकुंडा कोलियरी रोड सेल के पुनर्गठन को लेकर प्रबंधन को पहले ही मांग पत्र सौंपा जा चुका है। बताया कि 23 फरवरी 2023 को अंचलाधिकारी पतरातू और भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी ने चार राजस्व ग्राम क्रमश: देवरिया बरगावां, दुंदुवा, कुरसे और बलकुदरा के रैयत-विस्थापितों के साथ बैठक की की थी। इसमें अंचलाधिकारी ने पुरानी रोड सेल समिति को भंग करते हुए निर्देश दिया गया था कि चारों राजस्व ग्राम के विस्थापित समन्वय बनाकर आगे की प्रक्रिया सुनिश्चित करें। विस्थापितों की स्...