रांची, जून 4 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। रैयत विस्थापित मोर्चा एनके एरिया द्वारा दस जून को खलारी अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए मोर्चा के एरिया प्रवक्ता सह खलारी प्रखंड अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग विभाग के विधायक प्रतिनिधि रामलखन गंझु ने बताया कि खलारी प्रखंड क्षेत्र में जमीन संबंधित समस्याओं को देखते हुए अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है। इसको लेकर खलारी प्रखंड के सभी गांव में बैठक कर धरना में भारी संख्या में आने की अपील की जा रही है। धरना के माध्यम से अंचल में ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर प्रमुखता से आवाज उठाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...