रामगढ़, नवम्बर 25 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रैयत विस्थापित प्रभावित बेरोजगार संघर्ष समिति ने मंगलवार को रेलीगढ़ा कांटा घर के पास कोलियरी का ट्रांसपोर्टिंग ठप किया। रैयत विस्थापित प्रभावित बेरोजगार संघर्ष समिति के दर्जनों महिला पुरुषों ने 6 सूत्री मांग को लेकर मंगलवार को सुबह 6 बजे से रेलीगढ़ा कांटा घर के पास लोकल सेल और पावर प्लांट की गाड़ी को कोलियरी में घुसने नहीं दिया। ट्रांसपोर्टिंग ठप करने में शामिल समिति के लोगों ने कहा जब तक उनकी मांगों को लेकर प्रबंधन संतोषजनक वार्ता नहीं करती है। तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। ट्रांसपोर्टिंग ठप कराने में परमेश्वर गंझू, शिवनाथ गंझू, शक्ति बेदिया, पुसन गंझू, सुनील मांझी, कुदरत रैन, चुरामन बेदिया, दिनेश बेदिया, महावीर बेदिया, इजहार, राजेश बेदिया, रुपलाल बेदिया, किशोर बेदिया, एतवा बेदिया, रमनी देवी, ब...