रामगढ़, दिसम्बर 28 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। बलकुदरा, जयनगर, रसदा और गेगदा गांव के रैयत-विस्थापित और प्रभावित ग्रामीणों की बैठक रविवार को बालकुदरा में हुई। इसकी अध्यक्षता बलकुदरा के मुखिया विजय मुंडा और संचालन जयनगर की मुखिया हीरा देवी व अनिकेत सोनी ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में पीवीयूएनएल प्रबंधन की वायदा खिलाफी पर रोष प्रकट किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि रामगढ़ डीसी के साथ सांसद-विधायक की उपस्थिति में आयोजित त्रिपक्षीय वार्ता में जो तय हुआ था, पीवीयूएनएल प्रबंधन ने उस ओर एक भी कदम नहीं बढ़ाया है। उन्हें न तो उचित मुआवजा मिला है और न ही नौकरी और पुनर्वास की व्यवस्था। ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा कि यदि पीवीयूएनएल प्रबंधन ने दिसंबर माह तक उनकी मांग नहीं मानी तो बाध्य होकर वे जनवरी माह में क्रमवार आंदोलन का शंखनाद करेंगे। इसके तहत व...