रामगढ़, अगस्त 5 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रैयत विस्थापितों की एक बैठक सोमवार को भुरकुंडा में हुई, जिसमें फर्जी तरीके से रैयत और विस्थापित प्रमाण पत्र हासिल करने वालों के खिलाफ विरोध जताया गया। बैठक में आरोप लगाया गया कि सीसीएल की मिलीभगत से कुछ स्वार्थी तत्वों ने देवरिया बरगांवा, कुरसे, बलकुदरा और दुंदुवा जैसे राजस्व ग्रामों के नाम पर फर्जी प्रमाण पत्र हासिल किया है। इस संदर्भ में रैयत-विस्थापितों ने भुरकुंडा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी को आवेदन सौंपते हुए सभी फर्जी प्रमाण पत्रों को निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने सवाल उठाया कि बिना अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मियों की जांच रिपोर्ट के सीसीएल ने प्रमाण पत्र कैसे जारी कर दिए। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि चारों राजस्व ग्रामों में विशेष शिविर लगाकर जांच कराई जाए और वंशावली के अनुसार ...