गढ़वा, जून 10 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। रैयत विस्थापित मोर्चा के तत्वावधान में जमीन संबंधित मामलों को लेकर खलारी अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता और संचालन अमृत भोगता ने किया। धरना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा उपस्थित थे। धरना कार्यक्रम में लोग जुलूस की शक्ल में हाथों में तख्ती लिए अंचल कार्यालय में पहुंचे। धरना में खलारी प्रखंड क्षेत्र के जमीन संबंधित मामलों को उठाया गया। कांके विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि खलारी में लोग सीसीएल में नौकरी की लालच में बाहरी लोगों के द्वारा जमीन की फर्जी तरीके से हेरा-फेरी किया जा रहा है जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि खलारी के मूल रैयतों को उनके हक-अधिकार दिलाने में सहयोग करे, ...