बोकारो, नवम्बर 18 -- बेरमो, प्रतिनिधि। सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में सोमवार को अलारगो, तारमी व तुरियो बस्ती के विस्थापितों व रैयतों के साथ प्रबंधन की बैठक की गई। विस्थापित रैयतों की ओर से मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय सदस्य अखिलेश महतो ऊर्फ राजू महतो शामिल हुए। जीएम रंजय सिंहा ने तारमी परियोजना विस्तार के लिए रैयत एवं विस्थापितों से सहयोग की अपेक्षा की। कहा कि बहुत जल्द प्रक्षेत्र के हर गांव व विस्थापितों से मिलकर उनसे रायशुमारी करूंगा। खदान चालू होने से ही सभी को अधिकार मिलेगा। पिछरी और अंगवाली बंद खदान को भी चालू करना है ताकि देश को कोयला व सरकार को राजस्व की प्राप्ति हो सके। देश के विकास में कोयला सबसे अहम है। ऐसे में गांव वालों को भी सहयोग करने की जरूरत है। कहा कि विस्थापितों के साथ अन्याय नहीं होगा। नियम के तहत सभी ...