बिहारशरीफ, सितम्बर 12 -- जमीन की खरीद-बिक्री में आयी काफी कमी, 6 माह में अरबों रुपये का नुकसान रैयत लगा रहे शिविरों के चक्कर, जमीन-बिक्री हुई प्रभावित पिछले साल की तुलना में 6 माह में 2436 भू-खंडों की हुई कम खरीद-बिक्री फोटो : निबंधन कार्यालय : जिला निबंधन कार्यालय। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जमीन से संबंधित कागज की सुधार के लिए चल रहे अभियान का असर जमीन की खरीद-बिक्री पर दिखने लगा है। पिछले एक साल से जमीन के कागजात में सुधार के लिए विभिन्न तरह के अभियान चलाये जा रहे हैं। पहले जमीन की सर्वे का शिविर के चक्कर। अब रैयतों से जमाबंदी, परिमार्जन सुधार से संबंधित विशेष कैंप के चक्कर। रैयतों द्वारा शिविरों का चक्कर लगाये जाने का असर जमीन की खरीद-बिक्री पर पड़ने लगा है। जमीनों की खरीद-बिक्री में काफी कमी आयी है। इस कारण गत छह माह में अरबों रुपये का...