बांका, जनवरी 1 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। बांका प्रखंड के खरहरा पंचायत के मसूदनपुर मौजा में विशेष भूमि सर्वेक्षण पदाधिकारी द्वारा कथित रूप से वास्तविक रैयतों के एलपीएम हटाकर अन्य रैयतों के नाम से एलपीएम निर्गत किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर मौजा के दर्जनों रैयतों ने जिलाधिकारी को आवेदन सौंपकर जांच की मांग की है। आवेदन में रैयतों ने आरोप लगाया है कि भूमि सर्वेक्षण के दौरान नियमों की अनदेखी करते हुए उनके 100 वर्षों से वैध कागजात और पूर्व से दर्ज एलपीएम को हटाकर दूसरे व्यक्तियों के नाम से नया एलपीएम बना दिया गया। इससे वास्तविक रैयतों के भूमि स्वामित्व पर संकट उत्पन्न हो गया है। रैयतों का कहना है कि, उन्होंने संबंधित भूमि के सभी वैध दस्तावेज पहले ही उपलब्ध करा दिए थे, इसके बावजूद उनके अधिकारों की अनदेखी की गई। मामले को गंभीर बता...