धनबाद, मार्च 23 -- भौंरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा 12 नंबर निवासी व रैयत संटू महतो के शव के साथ मृतक के परिजन और ग्रामीण 40 घंटे से क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय पर शव रख धरना पर बैठे हैं। शनिवार को ग्रामीणों का आंदोलन और तीखा हो गया। महाप्रबंधक कार्यालय के गेट के साथ मुख्य गेट भी बंद कर दिया। इस दौरान आंदोलनरत ग्रामीणों एवं कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के बीच तू-तू, मैं-मैं भी हो गई। कार्यालय में कार्य समाप्त होने पर कर्मी और अधिकारी किसी प्रकार कार्यालय से बाहर निकले। महिलाओें ने अधिकारियों को खूब खरीखोटी सुनाई। देर शाम को झरिया अंचलाधिकारी मनोज कुमार, जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा, प्रबंधन ने ग्रामीणों से वार्ता की। प्रबंधन मृतक के आश्रित को आवास देने पर सहमति जताई। जबकि अन्य मांगों पर जीच बनी रही। जिसके क...