बोकारो, जुलाई 21 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। अपने घर में काम करने वाले मजदूर मदन प्रसाद को अपने विश्वास में लेकर पेटरवार बाजार टांड निवासी अजय जैन उर्फ पन्नू ने उसके बैंक खाते से 81 लाख रुपये की निकासी करने का एक मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि मदन प्रसाद उसके घर में कई वर्षों से काम कर रहा था। बैंक खाते से पैसा निकासी किये जाने के मामले की जानकारी जब भुक्तभोगी को हुई थी, उसने उसके परिजनों ने रविवार को अजय जैन के घर पहुंचकर निकाली गई राशि वापस करने की मांग को लेकर उसके घर के मुख्य द्वार के पास रविवार की सुबह करीब 10:00 बजे धरना में बैठ गए। मदन प्रसाद ओर से अभी तक किसी को कोई लिखित शिकायत दर्ज नही कराई है। लेकिन मीडिया के सामने उन्होंने अपनी बात को रखा है। बताया कि अजय जैन ने कई सादे चेक पर हमारा अंगूठे का निशान ले लिया और बाद में बैंक खाता...