धनबाद, जुलाई 14 -- झरिया। सिंदरी संघर्ष मोर्चा की बैठक सोमवार को कांग्रेस के जिला सचिव पूर्णेंदु सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आसनबनी में जबरन भूमि अधिग्रहण के विरोध में केटीएमपीएल के लोगों द्वारा रैयतों के ऊपर किए गए हमले की निंदा की गई। वक्ताओं ने कहा कि तासरा परियोजना का प्रबंधन, ठेका कंपनी केटीएमपीएल के गुंडों और लठैतों के बल पर भूमि अधिग्रहण करना चाह रही है। जबरन अधिग्रहण करने के विरोध में आदिवासियों और गरीब किसानों पर हमला किया गया। सिंदरी संघर्ष मोर्चा इस घटने का विरोध करती है और यह मांग करती है कि नामजद दोषियों की जल्द गिरफ्तार किया जाय। बैठक का संचालन सीपीएम के शाखा 1 के सचिव गौतम प्रसाद ने की। बैठक में सिंदरी संघर्ष मोर्चा के संयोजक विकास कुमार ठाकुर, जेएमएम के महानगर सचिव रामू मंडल, नगर अध्यक्ष परशुराम सिंह, अशोक महतो, सी...