धनबाद, जुलाई 24 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। सेन्द्रा मौजा जमीन विवाद को लेकर कनकनी कार्यालय में प्रबंधक और रैयत ग्रामीणों के बीच मंगलवार को होने वाली वार्ता बिना कोई निर्णय स्थगित हो गई। सेन्द्रा मौजा के रैयत महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर रविवार से रामावतार आउटसोर्सिंग कंपनी के काम को बंद कर धरने पर बैठी है। उक्त मामले को लेकर आज कनकनी कार्यालय में प्रबंधक द्वारा एक त्रिपक्षीय बैठक रखी गई थी, जिसमें रामावतार कंपनी प्रबंधक आदित्य सिंह किसी कारणवश उक्त बैठक में उपस्थित नहीं हो सके। इस वजह से उक्त बैठक बिना किसी निर्णय का विफल हो गया। अगली बैठक प्रबंधन द्वारा जल्द की जाएगी। इसमें कोलियरी प्रबंधन, आउटसोर्सिंग प्रबंधन, एरिया स्टेट प्रबंधन व रैयत ग्रामीणों की उपस्थिति अनिवार्य होगी, तब तक रैयतों द्वारा काम बंद रहेगा। सभी रैयत वार्ता के लिए पहुंच गए...