लातेहार, मई 7 -- लातेहार, प्रतिनिधि। डीवीसी तुबेद कॉल माईन्स सीएसआर फंड और पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ मामले में स्थानीय लोगों और रैयतों ने डीसी उत्कर्ष गुप्ता को संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में प्रभावित और विस्थापित रैयतों ने कहा है कि डीवीसी ने स्थानीयता के आधार पर 75 प्रतिशत लोगों को नौकरी देने का आश्वासन और सीएसआर के तहत स्कूल, कॉलेज,हॉस्पिटल,पानी,बिजली एवं सामाजिक विकास का वादा किया था। जबकि डीवीसी तुबेद कॉल माईन्स खुले हुए लगभग चार वर्षों के पश्चात् भी किसी प्रकार का विकास कार्य सामाज हित में नहीं किया गया। उलटे विकास कार्य करने की बजाय मनमाने ढंग से कई गैर जरूरी के कार्य किए गए। जिससे विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ क्षेत्र का विनाश किया गया। हम सभी रैयतों ने इस विषय पर डीवीसी के पदाधिकारियों से कई बार चर्चा भी की।पर पद...