मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गोबरसही रेलवे गुमटी पर आरओबी निर्माण की कवायद तेज हो गई है। इसके सामाजिक प्रभाव आकलन (एसआईए) को लेकर बुधवार को कैंप लगाकर जनसुनवाई हुई। इसमें गोबरसही और माड़ीपुर रोड इलाके के 30 रैयत शामिल हुए। जनसुनवाई में रैयतों ने आरओबी की डिजाइन को लेकर सवाल उठाए। कहा कि आरओबी का निर्माण वाई या टी-आकार में होना चाहिए था। रेलवे जब आरओबी निर्माण के बाद गुमटी को बंद कर देगा तो फिर संपर्क पथ के निर्माण से लोगों को क्या फायदा होगा। इसपर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड मुजफ्फरपुर प्रमंडल के परियोजना अभियंता अंबरीष कुमार ने समझाया कि वाई आकार में गाड़ियों का टर्निंग रेडियस कम होगा। वहीं, टी आकार बनाने पर डुमरी के ट्रैफिक को आने में भगवानपुर की ओर से यू-टर्न लेना होगा। ऐसे में जाम की समस्या बनी रहेगी और ...