मधुबनी, अगस्त 21 -- हरलाखी,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में चल रहे राजस्व महाअभियान कार्यक्रम के तहत बुधवार को हरलाखी व सोनई पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। सीओ रीना कुमारी, राजस्व पदाधिकारी पुष्पेंद्र कुमार व सीआई प्रमोद मंडल समेत अन्य कई कर्मियों की मौजूदगी में शिविर में आए लोगों को विस्तृत जानकारी दी। जबकि दोनो पंचायतों में लगाए गए शिविर में करीब 20 रैयतों के आवेदन ऑनलाइन एंटर किये गए। वहीं अन्य रैयतों को अभियान के संबंध में पूरी जानकारी दी गई। साथ ही शीघ्र आवेदन देने की अपील भी की गई। सीओ ने बताया इस अभियान के तहत रैयतों की भूमि संबंधी सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा। इसके लिए रैयतों को वंशावली व पाटीदारी बटवारा सहित भूमि से संबंधित अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे। रैयतों के द्वारा नियमावली के अनुसार सभी साक्ष्य के साथ आवेदन करन...