बांका, मई 27 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा टू बरबीघा एनएच 333 ए अंतर्गत पंजवारा में प्रस्तावित बाइपास सड़क निर्माण परियोजना से प्रभावित भूमि रैयतों को मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को तेज करने के उद्देश्य से मंगलवार को एक विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है।यह कैंप पंजवारा के सती काली स्थान परिसर में लगाया जाएगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए बाराहाट के अंचलाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि जिन रैयतों की भूमि इस बाइपास परियोजना की जद में आ रही है, उनके भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र (एलपीसी) निर्माण की प्रक्रिया को सुगम एवं त्वरित बनाने हेतु यह कैंप आयोजित किया जा रहा है।इससे संबंधित कागजी कार्यवाही को मौके पर ही पूरा किया जाएगा,ताकि रैयतों को जल्द से जल्द मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।सीओ ने सभी प्रभावित रैयतों से अनुरोध किय...