बगहा, सितम्बर 13 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि । डीएम धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश के आलोक मे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-727 एए के लिए मुआवजा भुगतान के लिए रैयतों को नोटिस तामिला को लेकर शिविर लगेग। बैरिया, ठकराहां, चनपटिया एवं योगापट्टी अंचल में तिथिवार कैम्प का आयोजन किया गया है। 14 सितम्बर को पंचायत सरकार भवन, पटजिरवा, बैरिया में कैम्प का आयोजन किया गया है।जहां पटजिरवा मौजा के रैयतों को नोटिस का तामिला कराया जायेगा। इसी तरह 15 सितम्बर को उप स्वास्थ्य केन्द्र, श्रीनगर, वार्ड नंबर-04 में श्रीनगर एवं भगवानपुर मौजा (ठकराहां अंचल) के रैयतों को नोटिस का तामिला तथा 16 सितम्बर को प्रखंड सभागार ठकराहां में, ठकराहां मौजा के रैयतों के नोटिस तामिला कराया जायेगा। 14 सितम्बर को सामुदायिक भवन, भरपटिया में गुरूवलिया, तुरहापट्टी एवं भरपटिया मौजा तथा 15 सितम...