पलामू, मई 7 -- पंडवा, प्रतिनिधि। पूर्व आईएएस अधिकारी राम कुमार सिन्हा ने बुधवार को पंडवा अंचल कार्यालय में एसी कुंदन कुमार, अंचल अधिकारी डॉ अमित कुमार झा एवं दर्जनों रैयतों के साथ बैठक कर कहा। छोटी-छोटी समस्याओं को क्लियर कर सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें, रैयतों को अनावश्यक परेशान ना करें। पूर्व आईएएस अधिकारी राम कुमार सिन्हा ने सीसीएल राजहरा कोलियरी में 40 एकड़ जमीन लिए जाने के एवज में 20 लोगों को नौकरी देने में हो रही देरी एवं अड़चन की समस्या को निदान के लिए बैठक कर कहा। उन्होंने उपस्थित रैयतों और सीसीएल के पदाधिकारी के बीच कहा कि सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने से समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो जाता है। सीसीएल जमीन लेकर उत्खनन कार्य करना चाहती है। इसके लिए रैयतों को नौकरी देने की प्रक्रिया की गई है। लेकिन कुछ कार्य पेपर एवं टेक्निक...