पाकुड़, जुलाई 13 -- रैयतों के साथ जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने किया बैठक पाकुड़। प्रतिनिधि जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक ने रविवार को लिट्टीपाड़ा अंचल स्थित गम्हरिया गांव में रैयतों के साथ भू-अर्जन का भुगतान हेतु शिविर का आयोजन कर कागजात संकलन किया गया। इसके साथ ही हिरणपुर अंचल अंतर्गत तोड़ाई मौजा में विवादित तथा असहमति संबंधी रैयतों के साथ बैठक कर भुगतान हेतु प्रोत्साहित किया गया। मौके पर अंचलाधिकारी लिट्टीपाड़ा संजय कुमार एवं अंचलाधिकारी मनोज कुमार के अलावे अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...