लातेहार, अगस्त 20 -- चंदवा, प्रतिनिधि। एनएच 39 कुडू से उदयपुरा क्षेत्र अंतर्गत एनएच फोरलेन सड़क निर्माण से प्रभावित हो रहे रैयतों के मुआवजा भुगतान हेतु राजस्व कागजात जमा करने को लेकर दूसरे दिन बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का आयोजन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी लातेहार के निर्देश के आलोक में आहूत की गई थी। जिसमें सीओ सुमित कुमार झा, फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के विनय पांडेय, जिला भुअर्जन अमीन साबिर अंसारी, लिपिक कृष्णकांत राय की मौजूदगी में टूढ़ामू, रुद, लटदाग, नवाड़ी, सासंग, एटे व सिकनी के प्रभावित रैयतो ने अपनी समस्याओं को रखा। रैयतों ने कहा कि क्षेत्र का विकास हो हम सभी इसके पक्षधर हैं, एनएच फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर जमीन देने को भी तैयार हैं, लेकिन हम रैयतों की कुछ समस्याएं है। जि...