बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- रैयतों के बीच जमाबंदी की 56 हजार प्रतियां बांटी गयीं 254 टीमें रोजाना पहुंच रहीं घर-घर लोगों को दी जा रही राजस्व महा अभियान की जानकारी पंचायतों में जल्द ही शिविर लगा लिए जाएंगे आवेदन शुद्धिकरण, उत्तराधिकार नामांतरण व बंटवारा के लिए चलाया जा रहा महा अभियान 1084 राजस्व गांवों में पहुंचेंगी विशेष टीमें फोटो : बिंद पर्चा : बिन्द में सोमवार को जमाबंदी का पर्चा लेने आयी रैयतों की भीड़। बिहारशरीफ/बिंद/सरमेरा, निज संवाददाता। जिला के सभी अंचलों में 16 अगस्त से राजस्व महा अभियान की शुरुआत हो चुकी है। तीन दिनों में जिले में 56 हजार जमाबंदी की प्रतियां रैयतों को बांटी जा चुकी हैं। 254 टीम रोजाना रैयतों के घर-घर पहुंच रही है। टीम के कर्मी लोगों को राजस्व महा अभियान की जानकारी दे रहे हैं। इसके आधार पर पंचायतों में जल्द ही शिविर लग...