रांची, अक्टूबर 31 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। रैयत विस्थापित मोर्चा द्वारा रोहिणी परियोजना प्रबंधन को सौंपे गए 11 सूत्री मांग पत्र पर मिला जवाब संतोषजनक नहीं माना गया है। मोर्चा के रोहिणी शाखा अध्यक्ष मुकद्दर लोहार ने कहा कि सितंबर में हुई वार्ता के बाद प्रबंधन ने जो मिनट्स जारी किया है, उसमें समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीरता नहीं दिखती। उन्होंने कहा कि रैयत विस्थापित शुरू से ही परियोजना संचालन में सहयोग कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन केवल आश्वासन दे रहा है, जो अब स्वीकार्य नहीं है। रोजगार, पुनर्वास और मुआवजा प्रमुख मुद्दा: रैयत विस्थापितों की प्रमुख मांगों में तुमांग मौजा, टोला पेट-पेट और ढूब गांव के परिवारों का सुरक्षित स्थल पर पुनर्वास, अधिग्रहित शेष जमीन के बदले नियुक्ति, सर्वे कर पेड़, कुआँ, मंदिर और मंडप का मुआवजा शामिल है। इसके अलावा...