पाकुड़, नवम्बर 2 -- हिरणपुर, एसं। अंचल क्षेत्र के प्रतापपुर मौजा स्थित बीएम स्टोन वर्क्स पत्थर खदान को प्रशासन ने शनिवार को सील कर दिया। यह कार्रवाई दो रैयत सुरेश सोरेन व जादू सोरेन की शिकायत के आधार पर की गई है। कार्रवाई के दौरान जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, अंचलाधिकारी मनोज कुमार सहित खनन विभाग के अन्य पदाधिकारी व स्थानीय थाना की पुलिस मौजूद रही। दरअसल इन दोनों रैयतों का आरोप है कि उनकी रैयती जमीन को गैरकानूनी तरीके से खदान के लिए लीज में बदल दिया गया। जबकि न तो उनसे कोई सहमति ली गई और न ही किसी प्रकार की उन्हें सूचना दी गई है। रैयतों ने लिखित आवेदन के माध्यम से अंचलाधिकारी को अवगत कराया था कि कुछ दाग संख्या उनके पूर्वज खतियानि रैयत बूदन सोरेन के नाम से पंजी में दर्ज है। यही दोनों लोग खतियानी रैयत के वंशज ओर उत्तराधिकारी हैं। दोनों का...