धनबाद, अगस्त 15 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। जिस लाल झंडे के नीचे शहीद साथियों ने बाघमारा को माफिया-मुक्त किया था, परंतु आज पुनः माफिया व रंगदार सक्रिय है। मजदूर, किसान व रैयतों की जमीन लूटने का खेल जारी है, जिसका विरोध जरूरी है। उक्त बातें नावागढ़ विवाह मंडप में गुरुवार को आयोजित भाकपा माले बाघमारा प्रखंड सम्मेलन में सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कही। विधायक ने कहा कि निजी कंपनियों द्वारा खरखरी, महेशपुर व मधुबन में ग्रामीणों की जमीन कब्जा करने की साजिश कर रही है। पोलित ब्यूरो सदस्य आनंद महतो ने कहा कि गुंडाराज का अंत लाल झंडा ही करेगा। सम्मेलन में 31 सदस्यीय नई कमेटी का गठन किया गया। राजेश कुमार महतो को प्रखंड सचिव चुना गया। मौके पर पोलित ब्यूरो सदस्य हलघर महतो, शेख रहीम, विन्दा पासवान, विजय पासवान, जे के झा, राजेश विरवा, हरि प्रसाद पप्पू, सु...