गुमला, जून 29 -- गुमला, प्रतिनिधि। डीसी प्रेरणा दीक्षित ने शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की देख- रेख में संचालित सड़क निर्माण के प्रगति-उपलब्धि को खंगाला। डीसी ने राष्ट्रीय व राजकीय राजमार्ग में सड़क निर्माण से जुड़ी जानकारी ली। इसी कड़ी में डीसी ने भू-अर्जन कार्यालय द्वारा अधिग्रहण व भुगतान की भी जानकारी ली। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा चार सड़क निर्माण की योजनायें क्रियान्वित है। वहीं राजकीय राजमार्ग से संबंधित 11 योजनायें संचालित की जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग योजनाओं में एनएच-23 पलमा-गुमला पथ चौड़ीकरण,एनएच 143डी जामटोली-रांची-संबलपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर, भारतमाला परियोजना के तहत छत्तीसगढ़-झारखंड बॉडर से गुमला तक एनएच-43 का निर्माण कार्य व रायडीह-गुमला मार्ग पर गुमला बाईपास सड़क निर्माण योजना शामिल है। वहीं राजकीय राजमार्...