रांची, अक्टूबर 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुमला शहर में एक रैयती जमीन पर विशेष समुदाय द्वारा कथित तौर पर अवैध रूप से ताजिया स्थापित करने और कब्जा करने के आरोप को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। मरांडी ने मुख्यमंत्री से अविलंब रैयती जमीन को कब्जा मुक्त कराते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पत्र में गुमला के रूपेश कुमार सिंह की पैतृक जमीन (प्लॉट संख्या 79, आजाद बस्ती) पर अवैध कब्जे का विवरण दिया गया है। मरांडी के अनुसार, विगत 9 सितंबर को मोहम्मद साजिद अख्तर के माध्यम से रूपेश सिंह को पता चला कि उनकी खाली पड़ी जमीन पर कुछ नामजद आरोपियों ने मुहर्रम के बाद ताजिया को ईंट का चबूतरा बनाकर स्थापित कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नामजद आरोपियों में मो आर...